बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने के दावे से किया साफ इनकार, भ्रामक प्रचार का मीडिया पर मढ़ा सारा दोष
सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि बाबा रामदेव की दिव्य योग फार्मेसी ने आयुष मंत्रालय के नोटिस का जवाब दे दिया है। जवाब में दवा बनाने वाली दावे से साफ-साफ इनकार कर दिया गया है। दिव्य योग फार्मेसी के तरफ से कहा गया है कि उन्होंने ऐसा कोई दावा नही किया था।
मीडिया पर मढ़ा प्रचार का दोष:
दिव्य योग फार्मेसी मामले से पल्ला झाड़ते हुए सारा दोष मीडिया पर मढ़ दिया है । उनके तरफ से जवाब में कहा गया है कि पैकेजिंग पर कोरोना किट नही लिखा गया था। मीडिया ने इसका भ्रामक प्रचार-प्रसार किया। सारे दावों को निराधार बताते हुए मीडिया को कसूरवार ठहराया।
पिछले मंगलवार को ही लॉन्च किया गया था कोरोनिल:
पिछले मंगलवार को धूमधाम से बाबा रामदेव और उनके शिष्य बालकृष्ण के द्वारा कोरोना किट लांच किया गया था। जो कि 3 दवाइयों का सेट था। साथ-ही-साथ यह भी दावा किये थे कि 7 दिन में 100% मरीज़ ठीक किये हैं। उसके तुरंत बाद ही आयुष मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए बाबा की कंपनी दिव्य योग फार्मेसी को नोटिस भेज दिया था। और अब इनसब से साफ पल्ला झाड़ लिया गया।