मशहूर सिंगर बेबी डॉल कनिका कपूर पर गाने चोरी करने का आरोप
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार वह अपने नए गाने ‘बूहे बारियां’ की सफलता के लिए नहीं बल्कि गाने को चोरी करने के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। कनिका कपूर पर पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने अपना गाना चोरी करने का आरोप लगाया है। हदीका ने दावा किया है कि यह उनकी मूल रचना है।
भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री ने कई बढ़िया गाने हम सभी को दिए हैं. बॉलीवुड की फिल्मों से लेकर अलग-अलग आर्टिस्ट की एलबम्स तक में हमने ऐसे बेहतरीन गानों को सुना है कि चाहकर भी उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन ऐसा भी कई बार हुआ है जब आर्टिस्ट्स पर दूसरों के काम को चुराने या कॉपी करने का इल्जाम लगा हो। अब ऐसा ही एक इल्जाम बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पर लगाया गया है।
क्या कनिका कपूर ने चुराया गाना?
कनिका कपूर ने बूहे बारियां नाम का एक गाना लॉन्च किया है। इस गाने में ऑरेंज ड्रेस में कनिका नजर आ रही हैं और अपनी जबरदस्त आवाज में गाना गा रही हैं। यूं तो उनके गाने को तारीफें मिल रही हैं। लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने नोटिस किया कि कनिका का यह ‘नया’ गाना पहले कहीं सुना हुआ लग रहा है। इसके बाद कुछ यूजर्स ने पता लगाने के बाद उनके पोस्ट पर कमेंट कर बताया कि यह गाना असल में पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने गाया है।
हदीका कियानी को इस गाने के बारे में जब पता चला तो वह भी चुप नहीं बैठीं। हदीका ने कनिका कपूर को इंस्टाग्राम पर लताड़ दिया है। उन्होंने गाने की फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि उनके पास इसके सभी राइट्स हैं और गाने को कनिका और उनकी टीम से चुराया है। इसके साथ-साथ हदीका ने अपने फैंस के सपोर्ट लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा है। पाकिस्तानी सिंगर हदीका कियानी ने गाने के बारे में लिखा, ‘एक और दिन और मेरी मां के लिखे गाने का एक और बेशर्म वर्जन। इसके लिए किसी ने मेरी इजाजत नहीं ली। किसी ने मुझे इसकी कीमत नहीं दी। उन्होंने बस मेरी मां के लिखे और मेरे रिकॉर्ड किए इस गाने को उठाया और अपने लिए आसानी से पैसा कमाने का जरिया बना लिया।’