यूपी की बंदायू लोकसभा सीट हार जीत पर लगी 2 लाख की दो वकीलों के बीच शर्त लगी

यूपी की बंदायू लोकसभा सीट हार जीत पर लगी 2 लाख की दो वकीलों के बीच शर्त लगी। बकायदा विधिवत इसका एफिडेविट भी बनाया गया।

यह अनुबंध पत्र बाक़ायदे व्हाट्सएप इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है जो चर्चा का विषय बन गया है। बदायूं सीट पर जीत किसके हिस्से आएगी यह तो चार जून को आने वाले परिणाम ही बताएंगे। फिलहाल तो भाजपा सपा और बसपा तीनों ही पार्टियां और उनके प्रत्याशी अपने अपने लिए समर्थन जुटाने में लगे हैं।

इस अनुबंध में ये भी लिखा है की अगर चुनाव में किसी प्रकार की धाधलीबाज़ी होती है तो ये अनुबंध स्वतः निरस्त माना जाएगा । जानकारी हो कि इस अनुबंध पत्र में दो गवाह को भी रखा गया है।

इसी बीच शनिवार को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर एक स्टांप पेपर पर लिखा अनुबंध पत्र प्रसारित हुआ। यह अनुबंध पत्र उझानी निवासी अधिवक्ता दिवाकर वर्मा और इसी क्षेत्र के गांव बरामलदेव निवासी अधिवक्ता सतेंद्र पाल के बीच का है। प्रसारित हो रहे अनुबंध पत्र के अनुसार दिवाकर वर्मा भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह को इस लोकसभा चुनाव में जिता रहे हैं, जबकि सतेंद्र पाल सपा प्रत्याशी आदित्य यादव को जीत दिला रहे हैं।

 

 

 

 

Disclaimer: लगातार हो रही इस वायरल खबर व्हाट्सअप मीडिया के माध्यम से दी जा रही है इसकी पुष्टि upexpressnews नहीं करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *