प्रभात नगर में बड़े मंगल पर भक्तिभाव से गूंजा श्री हनुमान नाम
श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से आज दिनाँक 13 मई 2025 को बड़ा मंगल के उपलक्ष्य में प्रभात नगर मे स्थित श्री सोमनाथ मंदिर मे कालोनी के सभी लोगो ने मिल कर श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं बजरंग बाण का पाठ किया । समस्त धर्म प्रेमी जनता ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर श्री बजरंग वली का आशिर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।
सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। भक्तजन भोर के समय से ही मंदिर में एकत्रित होकर बजरंग बली के जयकारों से वातावरण को गूंजायमान करते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ किया। पाठ के दौरान वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।
समस्त धर्मप्रेमी जनता ने भारी संख्या में मंदिर में पहुंचकर बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त किया। पाठ के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों, कॉलोनीवासियों और अनेक स्वयंसेवकों का सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में एकता, श्रद्धा और सद्भावना को बढ़ावा देना है। सभी ने मिलकर यह संकल्प भी लिया कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा।
इस भव्य आयोजन ने समस्त क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया और सभी ने हर्षोल्लास के साथ बड़े मंगल के पर्व को मनाया।