बदहाल सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ, जल्द सीसी सड़क के रूप में देगी दिखाई
ललितपुर न्यूज : तालबेहट नगर के बीचों बीच पुराने पेट्रोल पंप से रानीपुरा तक की बदहाल सड़क जल्द सीसी सडक के रूप में दिखाई देगी। इस बदहाल सड़क के खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद पीडब्लूडी के जिमेदारों की नींद टूटी और 800 मीटर की इस बहुउदेश्यीय सड़क के स्टीमेट को स्वीकृती व बजट मिलने के बाद सोमवार को निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया।विदित है नगर के पुराने पेट्रोल पंप से लेकर रानीपुरा तक कि 800 मीटर की सड़क पूरी तरह उखड़ कर छोटे छोटे पोखर के रूप में नजर आने लगी थी। सड़क किनारे के रहवासी व राहगीर बीते पांच वर्षो से सड़क निर्माण की आस लगाए थे। सड़क निर्माण की मांग को लेकर कई बार सम्बंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कराया गया। जिसके बाद सोमवार को पीडब्लूडी के अधिकारियों और ठेकेदार ने बदहाल टूटी फूटी सड़क की खुदाई के कार्य का शुभारंभ किया।एई ए0के कटियार ने बताया कि अभी बजट स्वीकृत की 10 प्रतिशत राशि निर्गत हुई। जिससे कार्य के निर्माण को शुरू कराया गया। बजट मिलता जाएगा सड़क बनती जाएगी।
रिपोर्ट : राहुल साहू