बड़ी खबर: भागने की कोशिश में मारा गया विकास दुबे

STF

दहशत का पर्याय बन चुका विकास दुबे एनकाउंटर में ढेर

पुलिस का कहना है कि गाड़ी कानपुर पहुंचते ही पलट गई जिसके के बाद विकास दुबे भागने की कोशिश किया।इस दौरान दुर्दांत अपराधी और STF में मुठभेड़ हुआ जिसमें 8 पुलिसकर्मियों के हत्या का आरोपी मारा गया।

विकास दुबे

एक खबर यह भी है कि गाड़ी के पलटने के बाद विकास दूबे पुलिस के हथियार छीनकर भाग रहा था,तभी पुलिस ने उसे गोली मार दी। विकास गम्भीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में विकास दुबे वह गाड़ी कानपुर में एंट्री करते ही पलट गई इस गाड़ी में एसटीएफ के जवान मौजूद थे इस हादसे में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

खत्म हुआ विकास का किस्सा…कई बड़े राज हुए दफन

खत्म हो गया विकास दुबे का किस्सा। उसकी मौत के साथ ही कई राज दफन हो गए। बताया जा रहा है कि विकास अगर पूछताछ में मुंह खोल देता है तो कई बड़े चेहरे बेनकाब हो जाते हैं। उज्जैन पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उससे कल कई घंटों तक पूछताछ की थी। इसके बाद उसे यूपी ट्रांसफर किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से ही उसके करीबियों की बेचैनी बढ़ गई थी । उसके मुंह खोलते ही अफसर, नेता और गैंगस्टर की सांठगांठ की पोल खुल जाती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *