बहन के इलाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से लिखा पत्र
आज़मगढ़ : महामारी के इस दौर में कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के इलाज में खासी दुश्वारी है उसी बीच जब गंभीर बीमारी हो जाए तो वह कितना मजबूर हो जाता है इसकी बानगी आजमगढ़ में देखने को मिली।
आजमगढ़ के प्रतिष्ठित शिब्ली नेशनल कॉलेज के छात्र नेता व सपा के युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत यादव आज़ अपनी बहन के लिए दर दर भटकने को मजबूर हैं। लालजीत यादव के अनुसार उनकी बहन को एक हफ्ते पूर्व ही 85 प्रतिशत किडनी खराब होने की जानकारी मिली, आजमगढ़ से पीजीआई व केजीएमयू रेफ़र किया गया। वहाँ पीड़ित परिवार गया तो वहां से उनको वापस कर दिया गया कि कोरोना के समाप्त होने पर इलाज़ हो पायेगा। इधर बहन की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।
पीड़ित लालजीत के अनुसार उसकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं कि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। लालजीत यादव सपा से जुड़े मुद्दे को लेकर कई बार सडकों पर उतर चुके हैं लेकिन अब पार्टी भी उनसे पल्ला झाड़ती नज़र आ रही है।
थक हारकर पीड़ित भाई ने अपने खून से अपनी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद व पार्टी मुखिया अखिलेश यादव को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगायी है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी खून से पत्र लिख कर इलाज की व्यवस्था की गुहार लगायी है।
लालजीत आजमगढ़ के कंधरापुर थाना के पहाड़पुर के रहने वाले हैं, उनकी बीमार बहन की ससुराल बिंदवल में है लेकिन इलाज के लिए मायके में ही हैं। दो छोटे छोटे बच्चे हैं।
रिपोर्ट अलोक सिंह