बहराइच: गोकशी कांड पर एसपी की बड़ी कार्रवाई, विभाग में मचा हड़कंप
बहराइच न्यूज़:
सूबे की सरकार गोकशी के मामले पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है। एसपी बहराइच के साफ और स्पष्ट निर्देश है कि क्षेत्र में होने वाली किसी भी गड़बड़ी के लिए लापरवाह कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही होगी। किसी भी मामले में हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पिछले दिनों थाना मटेरा के शंकरपुर में हुई गोकशी पर आज एसपी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एक दरोगा समेत चार सिपाहियों को लाइन का रास्ता दिखा दिया। इस कार्यवाही के साथ एसपी ने कड़ा संदेश दिया है कि आने वाले समय में कई और लोगों पर कार्यवाही हो सकती है और लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने साफ तौर पर विभाग को फरमान सुना दिया है कि अगर क्षेत्र में कोई गड़बड़ी हुई तो सीधे तौर पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। एसपी की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
रिपोर्ट: शुभम् मिश्रा बहराइच 9161964894