बहराइच में कोतवाली मूर्तियां के अंतर्गत नेपाल बोर्डर पर चौकी का शुभारंभ
बहराइच : बहराइच में कोतवाली मूर्तियां अंतर्गत ग्राम अमृतपुर पुराना में आज बहराइच एस पी डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने एक चौकी का शुभारंभ किया। साथ में बहराइच जिला अधिकारी शंभू कुमार भी मौजूद रहे।
कोतवाली मूर्तियां के अंतर्गत यह चौकी बनने से लोगों में एक उत्साह भी देखने को मिला। कोतवाली मूर्तियां नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण एसपी बहराइच ने इस चौकी का शुभारंभ किया, और लोगों को सांत्वना दी कि पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।
रिपोर्ट शुभम मिश्रा बहराइच 9161964894