बहराइच: प्रयागराज में हुए ब्राम्हण परिवार की सामूहिक हत्या को लेकर, ब्राह्मण समाज ने की सीबीआई जांच की मांग
बहराइच में ब्राह्मण समाज ने प्रयागराज में हुए लल्लन पांडे के परिवार की सामूहिक हत्या को लेकर आज सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की। ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र शुक्ला ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण कहीं भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्षों में, राज्य के अलग-अलग जिलों में ब्राम्हणों के साथ जो जघन्य अपराध हुए हैं वो आजादी के बाद कभी नही हुए थे। आगे बताया कि हमारी सरकार से बस यही मांग है कि ब्राम्हणो पर हो रहे अत्याचारों को शीघ्र अतिशीघ्र समाप्त कराया जाए। अगर ऐसा ही रहा तो हम आंदोलन करेंगे।
रिपोर्ट: शुभम् मिश्रा