बहराइच: रफ्तार का कहर बस अनियंत्रित होकर पलटी आधा दर्जन लोग घायल
बहराइच न्यूज़:
जनपद बहराइच में नेशनल हाइवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां यात्रियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे तकरीबन आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। इलाकाई पुलिस के द्वारा आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर दो पुरुष एवं एक महिला यात्री की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यात्री बस बहराइच से नानपारा के लिए निकली थी कि तभी मटेरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से यह भीषण हादसा हुआ।
हालांकि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची मटेरा पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।
रिपोर्ट: शुभम मिश्रा
बहराइच 9161964894