विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दिल्ली में राम भक्तों की हत्या को लेकर ललितपुर घंटाघर परिषद मे किया प्रदर्शन

महामहिम राष्ट्रपति के नाम ललितपुर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जेहादीयो द्वारा हत्या किये जाने पर सौंपा ज्ञापन बही जिलाधिकारी महोदय वक्त पर न आने के कारण जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल समय पर घंटाघर चौराहा पर पहुंच गया था लेकिन किसी कारण जिला अधिकारी महोदय, 1:00 बजे तक घंटाघर चौराहे पर उपस्थित नहीं हुए।

विश्व हिंदू परिषद द्वारा घंटाघर की दोनों तरफ की सड़क को जाम कर दिया गया कोई भी बाहन नहीं निकल पा रहा था जैसे ही इस बात की सूचना जिला अधिकारी को हुई तो तत्काल में तहसीलदार को ज्ञापन लेने के लिए जिसमे भेजा रजनी अहिरवार ( जिला मंत्री भाजपा), रामरती रैकवार (महामन्त्री) अवनि राजपूत जिला संयोजिका मधुरिमा तिवारी जिला सह संयोजक रागिनी शर्मा ,भारती वर्मा ,रश्मि राठौर, दीप्ति ,नैंसी महक ,निकिता, पूजा ,सुहानी नीलू भगवान सिंह बुंदेला प्रांतीय उपाध्यक्ष , पुष्पेंद्र राजा परमार मंत्री, नवल किशोर सोनी, जिला अध्यक्ष, दिनेश साहू जिला सह मंत्री, प्रमोद साहू 8 न० कोषाध्यक्ष विजय साहू जिला सह संयोजक, अभिषेक निरंजन जिला सहसंयोजक ,आशीष तिवारी मनोज साहू अंशुल झा मौसम सेन प्रशांत सोनी कमलेश सोनी संजय कबीर, राम परिहार विशाल दीपक रौनक , सैकड़ों बजरंगी उपस्थित रहे । 10 फरवरी 2021 को दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की मुस्लिम जेहादीयो द्वारा हत्या किये जाने के संदर्भ में महोदय , सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर बनने जा रहे भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा 15 जनवरी 2021 से 27 फरवरी 2021 तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है । उसी के अनुपालन में दिल्ली के मंगोलपुरी के कार्यकर्ता श्री रिंकु शर्मा भी अन्य रामभक्तो के साथ निधि संग्रह अभियान के लिए प्रतिदिन जा रहा था ।

मौहल्ले के मुस्लिम युवकों द्वारा उसको बार बार श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के निधि समर्पण अभियान में कार्य न करने के लिए धमकाया जा रहा था । जिसकी शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओ ने संबंधित थाने में की किंतु कोई कार्यवाही नही की गई । दिनांक 10 फरवरी 2021 को रिंकू शर्मा अपने भाई के साथ निधि संग्रह करके घर आया था फिर रात्रि 10 बजे मोहल्ले के मुस्लिम जेहादियो ने संगठित होकर घर में घुसकर रिंकू और उसके परिवार पर हमला कर दिया । हमले में गैस सिलेंडर द्वारा विस्फोट कर पूरे परिवार की हत्या का भी प्रयास किया गया । उसके बाद मौका पाकर रिंकू शर्मा की पीठ में चाकू मारकर हत्या कर दी गयी ।हमलावारो में हत्यारो की घर की महिलाएं भी थी ।

जब रिंकू शर्मा को अस्पताल ले जाएगा गया , वहां भी जाकर हत्यारो ने रिंकू के परिवारीजनों को भी धमकाया और घायल रिंकू के शरीर पर प्राणघातक प्रहार किए और चाकू लगे स्थान को भी क्षतविक्षत करके लहूलुहान कर दिया जिससे कि वो जीवित ना बच पाए । पुलिस स्थानीय मुस्लिम जेहादियों के प्रभाव और दबाव में अपराधियों को बचाने में लगी में रही । घटना को अलग दिशा में मोड़ने का प्रयास भी पुलिस ने किया जिससे कि अपराधियों को बचाया जाए सके । दिल्ली में पिछले कुछ समय से मुस्लिम जेहादियों द्वारा हिन्दू युवकों पर लगातार हमले हो रहे है और हत्याएं भी हो रही है । चाहे वो दिल्ली के अंकित सक्सेना व ध्रुव त्यागी की धोखे से हुई हत्या हो चाहे AA के विरोध के नाम पर हुई अंकित शर्मा सहित अनेक हिन्दुओ की पूर्व नियोजित षड्यंत्रपूर्वक हुई हत्या हो , राहुल राजपूत या 10 फरवरी 2021 को घर में घुसकर रिकू शर्मा की निर्मम हत्या हो । ये सभी घटनाएं हिन्दू समाज के प्रति चल रहे देशव्यापी षड्यंत्र को दर्शाती है ।

ऐसी ही घटनाएं संपूर्ण देशभर में हिंदू समाज पर सुनियोजित षड्यंत्र पूर्वक आक्रमण के रूप में हो रही है . निकिता तोमर , हरियाणा , चंदन गुप्ता कासगंज , कमलेश तिवारी , रचित जाट , टिंकल शर्मा , अरुण माहोर आगरा उत्तर प्रदेश , पालघर – महाराष्ट्र में दो हिंदू संतों की हत्या तमिलनाडु के वी रामलिंगम की हत्या।

रिपोर्ट राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *