बलिया का अभिनेता स्क्रीन शेयर करेगा दीपिका पादुकोण के साथ

अपने पहले ही बॉलीवुड फ़िल्म गली ब्वाय में रैपर M. C. Sher का किरदार करके रणवीर सिंह के साथ सहायक अभिनेता के तौर पर पदार्पण किये। 

अभिनेता की असली पहचान 

हॉलीवुड फ़िल्म Men in Black के हिंदी वर्जन में 2019 में अपनी शानदार आवाज देकर सबको दीवाना बनाने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी का जन्म उत्तरप्रदेश के बलिया जिले में ब्राम्हण कुल के एक संभ्रांत परिवार में 29 अप्रैल, 1993 को हुआ।

अपने जिले से पूरे परिवार का पलायन 

इस अभिनेता के जन्म के कुछ ही वर्षों बाद अपने बिज़नेस को और गति देने के लिए इनके माता-पिता बलिया से मायानगरी मुंबई के लिए पलायन कर गए। इनके पिता पेशे से एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं और माता एक शुद्ध गृहिणी हैं।सिद्धांत और दीपिका

प्रारंभिक शिक्षा जीवन 

बलिया से मायानगरी नगरी पलायन होने के बाद इनके माता-पिता ने इनके अध्ययन पर एक विशेष निगरानी रखे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गोकुलधाम हाई स्कूल, मुंबई में हुई। आगे की पढ़ाई जेआर कॉलेज, मुंबई से ही संपन्न हुई। और फिर मीठीबाई महाविद्यालय से अध्ययन पूरा किये।

अभिनय में रूचि और शुरुआत 

1.85 मीटर की कद काठी वाले इस अभिनेता ने अपने कालेज के समय से ही थियेटर जाना शुरू कर दिया था। इसके बाद मॉडलिंग भी शुरू किये। फिर 2012 में मात्र 19 वर्ष की उम्र में ही क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस  का ख़िताब अपने नाम किये। 23 वर्ष की उम्र में सक्रियता से अभिनय की दुनिया में कदम रखे और 2016 में लाइफ सही है नाम की वेब सीरीज से शुरुआत किए और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किये।सिद्धांत और अनन्या

बॉलीवुड में पदार्पण 

बॉलीवुड में इस अभिनेता ने सुपर हिट फ़िल्म गल्ली ब्वाय में रणवीर सिंह के साथ रैपर एम सी शेर के किरदार के साथ दमदार अभिनय करके सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा। इस फ़िल्म में शानदार सहायक अभिनेता का किरदार निभाने के लिए Zee Cine Award for Best on Screen Pair का अवार्ड अपने नाम किये।

अब मचाएंगे धूम 

इनके शानदार अभिनय को देखते हुए आदित्य चोपड़ा ने अपनी फ़िल्म बंटी और बबली के सीक्वल में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ सहायक अभिनेता के लिए चयन किये हैं।

इनके हाथ सबसे बड़ा प्रोजेक्ट शकुन बत्रा ने अपनी अगली फ़िल्म के लिए बतौर लीड रोल दीपिका पादुकोण और अनन्या पाण्डेय के साथ की फ़िल्म हाथ लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *