बलिया की बड़ी खबर : लाकडाउन फिर बढ़ा
बलिया में कोरोना सवार हुआ सुपरफास्ट गाड़ी पर, मामले ने लगाया तिहरा शतक।
बलिया में 3 जुलाई से ही लाकडाउन चल रहा है, इसी बीच जिलाधिकारी के द्वारा एक निर्देश जारी करते हुए बताया गया कि लाकडाउन अब बढ़कर 21 जुलाई तक रहेगा। इसका मुख्य कारण जिले के शहरी क्षेत्रों में लगातार कोरोना के केस पाया जाना है।
आज भी कोरोना के नए मामले आने से बलिया ने तिहरा शतक लगा कर 303 पर पहुँच गया जो वास्तव में चिंताजनक है। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों के ठीक होने का औसत अनुपात भी बेहतर है। जिले में कुल एक्टिव मामले लगभग 160 के करीब है। हमें अब पहले से और ज्यादा सचेत और चौकन्ने रहने की जरुरत है। हमेशा मास्क पहने रहें और सोशल डिस्टैन्सिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर का समय-समय पर प्रयोग करते रहने की जरुरत है।