बलिया में एकदिन में कोरोना के 42 नये मामले सामने आने के बाद 23 हॉटस्पॉट सील किये गए, विवरण देखें
बलिया: श्री हरी प्रताप शाही जिला मजिस्ट्रेट बलिया कोरोना वायरस से संक्रमित 42 और मामले पाए जाने के परिणाम स्वरुप तत्काल प्रभाव से कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव किए जाने के उद्देश्य से बलिया जिले के निम्नलिखित क्षेत्र हॉटस्पॉट को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार दिनांक 17 जुलाई 2020 को अपराहन 3:00 बजे से अग्रिम आदेश तक अस्थाई रूप से सील किए जाने के आदेश दिए हैं। वे सभी क्षेत्र निम्न वर्णित है:-
हॉटस्पॉट क्षेत्र का विवरण:
1. ग्राम मैरीटार–2 संक्रमित
2. ग्राम कोटवा नारायणपुर–2 संक्रमित
3. वार्ड नं 19 मोहल्ला लोहापट्टी–3 संक्रमित
4. वार्ड नं 12 हाइड्रिल कॉलोनी–2 संक्रमित
5. वार्ड नं 7 मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी–2 संक्रमित
6. वार्ड नं 14 मोहल्ला राजपूत नेउरी–1 संक्रमित
7. वार्ड नं 13 मोहल्ला रामपुर उदयभान–1 संक्रमित
8. वार्ड नं 7 मोहल्ला हरपुर–2 संक्रमित
9. वार्ड नं 23 स्टेशन टाऊन हॉल रोड–5 संक्रमित
10. वार्ड नं 1 मोहल्ला जगदीशपुर–1 संक्रमित
11. वार्ड नं 25 मोहल्ला आर्यसमाज रोड़–1 संक्रमित
12. वार्ड नं 16 मोहल्ला जापलिनगंज बड़ा नाला–5 संक्रमित
13. वार्ड नं 9 मोहल्ला बेदुआ–1 संक्रमित
14. ग्राम ससना–3 संक्रमित
15. ग्राम भींड कुण्ड –1 संक्रमित
16. ग्राम टेकनपुरा–1 संक्रमित
17.वार्ड नं 12 निकट फाइलेरिया ऑफिस–3 संक्रमित
18.ग्राम परिखरा–1 संक्रमित
19.ग्राम बहेरी–1 संक्रमित
20.ग्राम चेतन किशोर–1 संक्रमित
21.ग्राम इन्दौली–1 संक्रमित
22.ग्राम भरथांव–1 संक्रमित
23.वार्ड नं 12 प्राइवेट बस स्टैंड रसड़ा–1 संक्रमित
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि, उप जिलाधिकारी, सदर बलिया, बेल्थरा रोड, सिकंदरपुर, रसड़ा, बांसडीह को अपने क्षेत्र में अवस्थित हॉटस्पॉट क्षेत्र के लिए ‘जोनल मजिस्ट्रेट’ नामित किया जाता है जो हॉटस्पॉट क्षेत्र की विकास खंड व नगर पंचायत के स्तर से आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग, आवश्यक सामग्रियों की होम डिलीवरी के माध्यम से आपूर्ति तथा साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्थाएं संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर सुनिश्चित कराएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा है कि हॉटस्पॉट क्षेत्र के जो भी नियम सुनिश्चित किया गया उसका पालन सभी को करना है। हॉटस्पॉट के अंतर्गत सभी दुकानें, सब्जी मंडी व सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा। आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति व होम डिलीवरी जिलाप्रशासन के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।