कल पूर्णत: बंद रहेगा बाजार : डीएम
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
(ललितपुर न्यूज,) जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 की कोर कमेटी की बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में जनपद में शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा, अत: जनपद की सभी माताओं एवं बहनों से आह्वान किया है कि वे रक्षाबंधन से सम्बंधित सभी प्रकार की खरीददारी शुक्रवार तक पूर्ण कर लें। शनिवार और रविवार को सिर्फ दवा और दूध की दुकानें ही खोलीं जाएंगी।
उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रोटोकॉल का कढ़ाई से पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद के मंदिरों एवं उपासना स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर प्रोटोकॉल का कढ़ाई से पालन कराएं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। इसी दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के कोविड अस्पतालों एवं होंम क्वारन्टीन के 40 वर्ष से ऊपर के मरीजों को प्लस ऑक्सीमीटर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में पॉजिटिव मरीज की सूचना मिलने पर उसे तत्काल उसी दिन अस्पताल पहुंचाया जाये, साथ ही मरीजों को शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ही होम आइसोलेशन में रखा जाए। सीएमओ लगातार अपने अधीनस्थ स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की मॉनिटरिंग करते रहें, साथ ही उसका उत्साहवर्धन भी करते रहें, जिससे वे सकारात्मकता के साथ मरीजों के सेवार्थ कार्य करते रहें। जिलाधिकारी ने अवगत कि होटलों में मरीजों को क्वारन्टीन करने के सम्बंध में 1000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 10 दिन के लिए 10000 रुपये किराया एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए 2000 रुपये प्रतीकात्मक तौर पर लिया जाएगा
रिपोर्ट : राहुल साहू