बांधों की लगातार करते रहें निगरानी : डीएम
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ नियंत्रण के सम्बंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिये कि बाढ़ सम्बंधी शिकायत/सूचना के लिए एकीकृत आपदा कन्ट्रोल रुम में दो शिफ्टों में जे.ई. की तैनाती की जाये। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी जेई झांसी से अपडाउन नहीं करेगा।
यदि कोई भी ऐसा कर्मचारी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछली बार गोविन्द सागर बांध में जल भराव की घटना से बाढ़ जैसे हालात बन गये थे।
उसके सम्बंध में जिम्मेदार व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये गए थे, परन्तु अभी तक उक्त प्रकरण में कोई सूचना नहीं दी गई। उक्त प्रकरण में कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध करायें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि उक्त घटना की पुनरावृत्ति न हो।
रिपोर्ट : राहुल साहू