बैंक सखियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
बैंक सखी समूहों व बैंक के बीच में ब्रिज का कार्य करेंगी
वाराणसी: विकासखण्ड पिण्डरा, चोलापुर, चिरईगांव सेवापुरी, बड़ागांव तथा आराजीलाइन के कुल 30 बैंक सखियों का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दीनदयाल हस्तकला संकुल बड़ालालपुर वाराणसी में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक जितेंद्र सिंह व मृगान्शू पाठक के द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपायुक्त स्वत: रोजगार सुरेश चंद्र केशरवानी ने बताया कि यह प्रशिक्षित बैंक सखी समूहों व बैंक के बीच में ब्रिज का कार्य करेंगी।
इन प्रशिक्षित बैंक सखियों को बैंकों में भेजा जाएगा जिससे समूह के कार्यों में तेजी लायी जा सके तथा जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में समूह के खाता खुलवाने, उनका क्रेडिट लिंकेज करवाने, समूह की महिलाओं का बीमा तथा पेंशन करवाने के कार्यों में प्रगति लायी जा सके।
बैंक सखी चार दिवस बैंक में तथा दो दिवस समूह, ग्राम संगठन तथा क्लस्टर संगठन में भ्रमण कर समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करेंगी। बैंक सखी ऐसी बैंक शाखाओं में नियुक्त की जायेगीं जहां पर 30 या 30 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह के बचत खाते खुले हुए हैं।