Banned Food: कैंसर की जड़ हैं ये 10 फूड भारत में हो चुके हैं बैन, भूलकर भी ना खाएं आप। FSSAI
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी कि Fssai ने बाजार में मिलने वाले 10 फूड को हानिकारक बताते हुए इसे बैन कर दिया है| तो आप भी इसे आज से खाना बंद कर दें, क्योंकि यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है| FSSAI बाजार में मिलने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की निगरानी करता है| अगर किसी प्रॉडक्ट में कुछ हानिकारक चीज मिलती है तो उसे बैन कर देता है| ऐसे 10 फूड्स हैं जिन्हें भारत की फूड रेगुलेटर अथॉरिटी ने कभी न कभी बैन किया है| हालांकि इसमें से कुछ प्रॉडक्ट अपनी सामग्री में बदलाव करके दोबारा बिकने लगे हैं|
आईये आपको बताते है कौन कौन से है वो प्रोडक्ट
चाइनीस मिल्क और प्रोडक्ट
चाइनीस मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट में मेलामाइन नाम का टॉक्सिक केमिकल पाया गया था, जिसके चलते Fssai ने 2008 में ही इसे बैन कर दिया था|
आर्टिफिशियल राइपिंग एजेंट
फलों को जल्दी पकाने के लिए आर्टिफिशियल राइपिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कैल्शियम कार्बाइड और एथिलीन गैस पाई जाती है, जो कैंसर का कारण बन सकती है. ऐसे में आर्टिफिशियल रूप पके हुए फलों का सेवन न करें|
चीनी लहसुन
चीनी लहसुन भी भारत में खूब लाया जाता था, लेकिन इसमें पेस्टिसाइड का हाई लेवल पाया गया था| इस वजह से 2019 में इसे भी बैन कर दिया गया है, यह कैंसर को बढ़ावा दे सकता है|
एनर्जी ड्रिंक
भारत में ऐसी एनर्जी ड्रिंक पूरी तरह से बैन हो गई है, जिसमें कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है| यह कैंसर और डायबिटीज का कारण बन सकता है. हालांकि, अभी भी भारत में कई एनर्जी ड्रिंक्स का सेवन और ब्रिकी खूब की जाती है| इनमें से एक पॉपुलर ड्रिंक पर FSSAI बैन भी लगा चुका है| बाद में इंग्रीडिएंट में बदलाव करके दोबारा बिक्री शुरू हुई| हालांकि इनका इस्तेमाल शरीर को खराब कर सकता है और कैंसर-डायबिटीज का कारण बन सकता है|
Sassafras तेल
Sassafras तेल भी जहरीली चीजों में से एक माना गया है| 2003 में Fssai ने इसे बैन कर दिया था, क्योंकि इसके अंदर हाई लेवल यूरिक एसिड पाया गया था, जो दिल के लिए नुकसानदायक है|
ऐसे ही अन्य पांच फूड आइटम जो भारत में है बैन
भारत में जेनेटिकली मोडिफाइड फूड, पोटेशियम ब्रोमेट, फोई ग्रास, ब्रोमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल और रैबिट मीट जैसे फूड आइटम पूरी तरह से बैन है, जो ना यहां बेचे जाते हैं और इनकी बिक्री करने पर कड़ी सजा मिलती है|