बार मेला महोत्सव,काफी भीड़भाड़, क्षेत्रवासियों में अत्यधिक उत्साह

बार ललितपुर : बार मेला महोत्सव के दूसरे दिन मेले में काफी भीड़भाड़ देखने को मिली साथ ही मेले को लेकर कस्बे वासियों से सहित क्षेत्र में अत्यधिक उत्साह हैं मेले में लगातार भारी संख्या भीड़ जुट रही हैं मेले में दूसरे दिन म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा डांस प्रोग्राम किये गये जिसे लोगों ने म्यूज़िकल ग्रुप का आनंद उठाया साथ ही लोगो ने जमकर तालियां बजाते हुये मेले में आये कलाकारों का उत्साह वर्धन किया मेले में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ स्वाधीनता कृष्णा डायरेक्टर MMTC डायरेक्टर भारत सरकार आयी उन्होंने कहा जो इस कस्बे में मेले का आयोजन करवाया गया हैं।

यह बहुत ही शानदार हैं व ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिये भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव गौतम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगो सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार होता हैं। भूपेन्द्र सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी विकास संघ झांसी ने भी मेले की आयोजन कमेटी को धन्यवाद दिया पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि कस्बे के नाम चंदन नगर बार हैं लगातार ऐसे कार्यक्रम से कस्बे सहित जिले का नाम भी रोशन होता हैं और इस मेले का जो सिलसिला पिछले वर्ष से शुरू हुआ था इसे अनवरत जारी रहना चाहिये मेले के आयोजक राममनोहर वरसैयां व डायरेक्टर रोहित गुप्ता ने मेले में आये सभी आगन्तुक अथितियों स्म्रति चिन्ह देकर सम्मानित किया इसके बाद मेले में आये सभी अतिथियों सहित जनता का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- राहुल साहू,,,जितेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published.