बार पुलिस को मिली बड़ी सफलता देशी तमंचा सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद ललितपुर के थाना बार में थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह के आने के बाद से ही कस्बे में अवैध शराब के कारोबारियों के साथ बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम वेग के निर्देशनुसार अपर पुलिस अधीक्षक डा0 ब्रजेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तालबेहट द्रेवेन्द सिंह के नेतृत्व में बदमाशो के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चल रहा हैं साथ ही उनका काला चिट्ठा भी तैयार किया जा रहा हैं।

थाना बार पुलिस ने कल झूमरनाथ मंदिर तिराहा से सांय एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने अपने नाम प्रभान यादव पुत्र मलखान निवासी बठबाहा बताया बार पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया हैं साथ ही बताया कि उक्त युवक अवैध अशलहा रखकर क्षेत्र की जनता को डराने व भय फैलाने का कार्य करता था। उक्त युवक को पुलिस ने मु.अ. सं. 159/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *