जनपद न्यायाधीश ने न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालय कार्यालय को 24 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया है
बस्ती 20 जुलाई जनपद न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश तिवारी ने न्यायिक अधिष्ठान के समस्त न्यायालय/कार्यालय को दिनाॅक 20 जुलाई 2020 से 24 जुलाई 2020 तक बन्द करने का आदेश दिया है। उन्होने कहा कि दिनाॅक 25 जुलाई 2020 दिन शनिवार को मा0 उच्च न्यायालय के आदेश द्वारा घोषित अवकाश एवं 26 जुलाई 2020 को रविवारीय अवकाश है।
उन्होने बताया है कि दिनाॅक 20,21,22,23 एवं 24 जुलाई 2020 को नियत वादों की सुनवाई क्रमशः दिनाॅक 24,25,26,27 एवं 28 अगस्त 2020 को की जायेंगी। जमानत प्रार्थना पत्रों एवं प्रक्रीर्ण प्रार्थना पत्रों की सुनवाई समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण द्वारा न्यायालय खुलने पर नियमानुसार किया जायेंगा।