बताएं, क्या आप विराट को लेकर वकार यूनिस और कामरान अकमल के बयानों से सहमत हैं?

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने एक टीवी चैनल पर कहा, पिछले दिनों लोग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे कि किंग बाबर आजम ने T-20 इंटरनेशनल में विराट को पछाड़ दिया। दरअसल बाबर आजम ने इस फॉर्मेट में 4 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया था और विराट से भी आगे निकल गए थे। वकार यूनिस ने विराट से बाबर की तुलना पर कहा, जब विराट कोहली रन बनाता है तो उसकी टीम मैच जीतती है। विराट हमेशा अपनी टीम की जीत को प्राथमिकता देता है। जब तक वह मैदान में रहता है, भारत कोई भी मैच हार नहीं सकता।
विराट ने नेपाल और जिम्बाब्वे जैसे देशों के खिलाफ भी T-20 सीरीज खेली होती तो इस फॉर्मेट में आज उसके 10 हजार रन होते : कामरान अकमल
इसी बीच डिबेट में मौजूद दूसरे पैनलिस्ट कामरान अकमल ने कहा, अगर विराट ने नेपाल और जिम्बाब्वे जैसे देशों के खिलाफ भी T-20 सीरीज खेली होती तो इस फॉर्मेट में आज उसके 10 हजार रन होते। वकार यूनिस ने कामरान से सहमति जताते हुए कहा, विराट सिर्फ बड़ी टीमों के खिलाफ खेलते हैं और अपनी टीम के लिए हर हाल में मैच जीतते हैं। बाबर के दम पर पाकिस्तान ने T-20 वर्ल्ड कप में कितने मैच जीते हैं? वकार यूनिस ने पाकिस्तान में बैठकर विराट कोहली को बाबर आजम से कहीं बेहतर बता दिया।
इस बड़े मैच में फिर एक बार विराट कोहली मैच विनर साबित होंगे?
पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कांफ्रेंस करने आए थे। वहां पर रोहित से इस बड़े मैच में विराट कोहली की भूमिका के संबंध में सवाल किया गया। सवाल था, क्या इस बड़े मैच में फिर एक बार विराट कोहली मैच विनर साबित होंगे? इस सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा, मैं मैच जीतने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हूं। विराट ने काफी ट्रेनिंग की है और उसके पास पर्याप्त एक्सपीरियंस है। परंतु आप हमेशा याद रखिए, एक खिलाड़ी आपको मैच नहीं जिता सकता। उसके लिए पूरी टीम को परफॉर्म करना होगा।
भारत विराट को ओपनिंग भेज कर बड़ी गलती कर रहा है : कामरान अकमल
पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान अकमल ने कहा है, भारत विराट को ओपनिंग भेज कर बड़ी गलती कर रहा है। विराट कोहली को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, क्योंकि वह इस पोजीशन पर दबाव झेल सकते हैं और अपनी टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। अगर विराट कोहली से आगे भी ओपनिंग करवाई गई, तो भारत कुछ मैचों में फंस जाएगा। विराट कोहली के बाद भारत के पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जो टीम को टफ सिचुएशन से मैच जिता दे।

 

by lekhanbaji

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *