बीसीसीआई ने आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर चीनी स्पांसरों को बेदखल किया

बीसीसीआई  ने आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर चीनी स्पांसरों को क्रिकेट का महाकुम्भ  कहे जाने वाले  आईपीएल से बेदखल करना शुरू कर  दिया है |

आत्मनिर्भर भारत 

कोरोना महामारी और भारत -चाइना सीमा पर चाइना द्वारा विवादित बयानबाजी और क्रियाकलापों पर लगाम लगाकर भारत की अर्थव्यवस्था को बिना किसी के सहारे सुदृढ़ बनाने के लिए वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा एक अभियान चलाया गया है ,जिसमे केवल भारत में बने सामानों का प्रयोग और विशेष रूप से चाइना निर्मित सभी प्रकार के मोबाइल अप्लीकेशंस को बिन करके एक कडा  सन्देश देते हुए आत्मनिर्भर भारत के नाम से एक मुहीम शुरू  की गयी है ,जिसका सम्पूर्ण भारत में पुरजोर समर्थन मिल रहा है |

बीसीसीआई ने लिया ठोस फैसला 

बीसीसीआई ने अपने मुख्य चाइना स्पांसर विवो को तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाते हुए एक कदम आगे आया ही है कि इसके स्थान पर भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेद कंपनी पतंजली के जुड़ने की खबर जोरों पर है |

स्वदेशी  जागरण मंच और बीसीसीआई 

बीसीसीआई ने जैसे ही विवो को बाहर का रास्ता दिखाया , स्वदेशी जागरण मंच ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल पर पेटिएम, ड्रीम ११  समेत अन्य चाइना कंपनियों को स्पोंसरशिप से बहरा करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया  है |

रिपोर्ट – कुश राय 

One thought on “बीसीसीआई ने आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर चीनी स्पांसरों को बेदखल किया

  • August 12, 2020 at 11:35 pm
    Permalink

    बहुत ही अच्छी शुरुवात चीनी ऐप और समान दोनो को बैन करने में।
    सरकार इसी तरह लगभग सभी चीनी सामानों को भी बैन करे।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *