BCCI सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ट्रेनिंग से बाहर
नई दिल्ली। पिछले दिनों बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का एलान किया गया। इस सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया।
इससे पहले ईशान किशन बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट 2022-23 में ग्रेड बी का हिस्सा थे। जबकि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ग्रेड बी में थे। इस तरह श्रेयस अय्यर को सलाना फीस के तौर पर 3 करोड़ रुपए मिलते थे, जबकि ईशान किशन को बीसीसीआई से सलाना 1 करोड़ रुपए मिलते थे। लेकिन अब दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई सेन्ट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं हैं, यानी दोनों को बीसीसीआई से सलाना पैसे नहीं मिलेंगे।
बीसीसीआई ईशान किशन-हार्दिक पांड्या से नाखुश क्यों है?
बहरहाल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। लेकिन बीसीसीआई इससे खुश नहीं है। ESPNCricinfo के मुताबिक, बीसीसीआई सिलेक्टर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के साथ ट्रेनिंग करने से नाराज हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या बीसीसीआई की सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं, लेकिन ईशान किशन को सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला। ऐसे में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन का साथ ट्रेनिंग करने चयनकर्ताओं को नागवार गुजरा।
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे हार्दिक पांड्या और ईशान किशन
बताते चलें कि आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं। वहीं, पिछले दिनों मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह अपनी टीम का कप्तान बनाया। इस सीजन हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया। हालांकि, इससे पहले हार्दिक पांड्या 7 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। लेकिन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया था। जिसके बाद यह ऑलराउंडर गुजरात टाइटंस का हिस्सा बना था।