कोरोना महामारी के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न

अध्यापन के क्षेत्र में सफल कार्यक्षेत्र तलाशने वाले विद्यार्थियों ने  अप्रैल  से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण लगातार तीन तारीखों से टलती रही बीएड की प्रवेश परीक्षा आज सकुशल संपन्न हो गयी | आज दो पालियों में हुई इस प्रवेश परीक्षा में लगभग ८० % परीक्षार्थियों की उपस्थिति थी |

बीएड प्रवेश परीक्षा

पूरे उत्तर प्रदेश और साथ ही अन्य राज्यों के परीक्षार्थी जो अध्यापन के क्षेत्र में एक सफल करियर तलाशते है, लगभग ८ लाख से भी अधिक अभ्यार्थिओं ने फॉर्म भरे थे। यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा अप्रैल  माह में ही होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस परीक्षा की तारीख दो बार राखी गयी और टाली गयी। अंततः आज की तारीख ९ अगस्त तय की गयी और बिना किसी रुकावट के संपन्न हुई।

सुभद्रा कुमारी इंटर कालेज , बसनी वाराणसी
राजकीय सिटी इंटर कालेज, गाजीपुर

परीक्षा केन्द्रों पर थी कैसी व्यवस्थाएं 

पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जिलों पर पर बनाये गए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन समेत सभी जरुरत की व्यवस्थाएं सरकार और परीक्षा केंद्र व्यवस्थापको द्वारा किये गए थे | परीक्षा कंट्रोलर द्वारा पहले से ही प्रत्येक परीक्षार्थियों के लिए उनकी सुविधानुसार केंद्र दिए गए थे |  सामाजिक दुरी का पालन करते और कराते हुए मास्क व् सेनिटाईजर की भी उपयुक्त व्यस्था थी |

परीक्षा केंद्र , वाराणसी

प्रश्न पत्र 

परीक्षार्थियों के द्वारा प्राप्त एक सामान्य फीडबैक में यही पता चला कि प्रथम पाली की परीक्षा में मिले प्रश्न पत्र से अभ्यार्थिओं के चेहरे खिले हुए थे लेकिन द्वितीय पाली में हुए प्रश्न पत्र से अभ्यर्थी थोड़े उदास होकर परीक्षा हाल से बाहर  निकले, कुल मिलाकर मिश्रित फीडबैक था।

लाकडाउन की उडी धज्जियाँ 

एक  तरफ जहाँ  अभ्यर्थी सामाजिक दूरी से लेकर मास्क तक का समझदारी से पालन कर   रहे थे वहीँ दूसरी तरफ अभ्यर्थियों के साथ आये उनके अभिभावकों में से कुछ प्रतिशत अभिभावक बिलकुल निश्चिन्त थे, प्रशासन का ध्यान केवल अभ्यर्थियों पर था।

रिपोर्ट 

वाराणसी से प्रभात कुमार 

गाजीपुर से विनीत त्रिपाठी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *