भगवान गोदा रंगमन्नार का धनुर्मास में धूमधाम से मनाया जाएगा विवाहोत्सव।

सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा सेनानी ग्राम देवली के परसन पांडे का पुरवा प्रतापगढ़ में संत निवास पर गोदा रंगमन्नार भगवान का विवाहोत्सव श्री संप्रदाय के भक्तों द्वारा पौष मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिनांक 11 जनवरी दिन सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा।
आप सभी महानुभाव इस मंगलमयी पावन वेला पर सादर आमंत्रित है।
यदि दूर रहने या किसी कारण बस विवाहोत्सव में आप सम्मिलित नहीं हो पाते हैं तो वहीं अपने स्थान से भगवान के विवाहोत्सव की मंगल कामना कीजिए। माता गोदाम्बाजी और भगवान रंगनाथ की कृपा सदा आप पर बनी रहे।
दास एवं दासी की ठाकुर जी से यही प्रार्थना है।
ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ,नारायणी रामानुज दासी ।
कृपा पात्र श्री श्री 1008 स्वामी श्री इंदिरा रमणाचार्य पीठाधीश्वर श्री जीयर स्वामी मठ जगन्नाथ पुरी एवं पीठाधीश्वर श्री नैमिष नाथ भगवान रामानुज कोट अष्टम भू बैकुंठ नैमिषारण्य।
