भगवान विश्वेश्वर की निकलेगी डोली रथ यात्रा धर्माचार्य : ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास

प्रतापगढ़ परम पूज्य परमाराध्य जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 1008 बद्रिकाश्रम के निर्देश पर काशी के ज्ञानवापी मंदिर में 16 मई 2022 दिन सोमवार वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को प्रकट हुए श्री विश्वेश्वर भगवान भोलेनाथ की सांकेतिक डोली यात्रा 22 जुलाई शनिवार को प्रतापगढ़ जनपद के बलीपुर दुर्गा मंदिर से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के पश्चात निकाली जाएगी।


काशी में भगवान विश्वेश्वर को प्रकट हुए आज एक वर्ष से अधिक हो रहे हैं किंतु विश्वेश्वर भगवान का पूजा पाठ राजभोग नहीं लग पा रहा है। जिससे मर्माहत हो करके ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पूरे भारतवर्ष में डोली रथयात्रा प्रत्येक गांव से निकालने के लिए एक निर्णय लिया है। प्रत्येक गांव से एक-एक शिवलिंग काशी विश्वनाथ पहुंचेंगे जहां 11लाख शिवलिंग की पूजा-अर्चना होगी।


इसकी जानकारी देते हुए धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा है कि यह यात्रा पूज्य शंकराचार्य जी के मीडिया प्रभारी एवं विश्वेश्वर डोली रथ यात्रा के राष्ट्रीय प्रभारी शैलेंद्र योगीराज के नेतृत्व में निकाली जाएगी। प्रेस वार्ता के समय आलोक ऋषि वंश आचार्य संजय शरण शांडिल्य महराज तथा अशोक शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *