रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने बाँधी भाई की कलाई पर राखी। हर्सौल्लास के साथ मनाया त्यौहार।
कासगंज। पूरे जनपद कासगंज में रक्षाबंधन पर्व पर बहनो ने भाई के घर जाकर राखी बाँधी व भाईयो ने अपनी बहिनो के घर जाकर राखियाँ बँधवाई।
सुबह से ही रक्षाबंधन पर्व को लेकर बहिनो ने अपने भाईयो के राखी बांध कर अपनी सुरक्षा का वचन लिया।बही घरों मे सेवई ओर घेवर जेसे पकवान बनाये गये ।वही शाम को हरि पदी गंगा घाट पर जाकर लोगों ने घुइया गंगा पर विसर्जित की ।