भाजपा सुशासन विभाग ने सोरों शूकर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित करने के लिए विधायक को दिया ज्ञापन।

कासगंज। जनपद तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र को उसका हक दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन के आज भाजपा के सदर विधायक देवेंद्र राजपूत को आदित्य का कोरिया जिला संयोजक सुशासन व शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग ने एक मांग पत्र सौंपा उन्होंने अपने मांग पत्र में शूकर क्षेत्र सोरों प्राचीन व पौराणिक तीर्थ स्थल है जो भगवान विष्णु के तृतीय अवतार धरणीधर बराह भगवान की मोक्ष स्थली है ।

रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मभूमि भी है यहां प्रतिदिन अन्य प्रांतों से हजारों श्रद्धालु अस्थि विसर्जन एवं पिंडदान करने आते हैं शूकर क्षेत्र स्थित हर पदी गंगा कुंड में विसर्जित की गई अस्थियां 3 दिन में रेड रूप धारण कर लेती है जैसा कि आज भी प्रत्यक्ष देखा जा सकता है क्षेत्र का विस्तार 5 योजन की परिधि में है धर्म की दृष्टि से यह तीर्थ अनेक ऋषि मुनियों की साधना स्थली रहा है अतः जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शूकर क्षेत्र वासी अपने हक की मांग कर रहे हैं उन्होंने जल्द से जल्द शुरू शूकर क्षेत्र को नंदगांव बरसाना की तरह तीर्थ स्थल घोषित कराने की मांग की है।

रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *