भाकियू तालबेहट अध्यक्ष ने एसडीएम को सौंपा पत्र
ललितपुर न्यूज : पंजाब नेशनल बैंक की शाखा पूराकलां में बैंक प्रबंधक द्वारा दलालों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुये भारतीय किसान यूनियन के तालबेहट तहसील अध्यक्ष रामकिशन यादव ने एक पत्र एसडीएम को सौंपते हुये किसानों को राहत पहुंचाये जाने की मांग उठायी है।
पत्र में एसडीएम को अवगत कराया गया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते किसानों व व्यापारियों के लिए अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आरोप लगाते हुये बताया कि पूराकलां स्थित शाखा पीएनबी के मैनेजर द्वारा कुछ दलालों को संरक्षण देते हुये कार्य कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि बिना दलाल के कोई भी कार्य बैंक में नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते हुये यहां पर तैनात बैंक स्टाफ प्रतिदिन झांसी से अप-डाउन कर रहे हैं, जिससे संक्रमण फैलने की संभावनायें भी बलवती हैं। उन्होंने उप जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कराते हुये कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।
रिपोर्ट : राहुल साहू