भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लेह-लद्दाख पहुँचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
◆तड़के 8:30 बजे नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुँच कर सोशल मीडिया पर फ़ोटो शेयर किए PM मोदी ।
◆पीएम मोदी ने, सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे बातचीत भी किया।
◆मोदी ने, नीमू में 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात किया।
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi among soldiers after addressing them in Nimmoo, Ladakh. pic.twitter.com/YMqNs7DIEX
— ANI (@ANI) July 3, 2020
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 8.30 बजे लद्दाख के नीमू पहुंच गए। पहले से दौरे की जानकारी नहीं थी। गलवान झड़प के बाद मोदी पहली बार लेह-लद्दाख का दौरा कर रहे हैं। मोदी ने नीमू में 11 हजार फीट ऊंची फॉरवर्ड लोकेशन पर आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से बात की। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एम.एम. नरवणे भी मौजूद रहे। मोदी ने जवानों से बातचीत का फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
PM मोदी के यहां पहुँचने पर सीनियर अधिकारियों ने उन्हें मौके की पूरी जानकारी से अवगत कराया। पीएम मोदी ने सेना, वायुसेना के अफसरों से सीधे बातचीत भी किया। पहले जानकारी थी कि इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आएंगे लेकिन पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया। उनके इस कदम से दुर्गम स्थान पर सेवा कर रहे हमारे सैनिको का मनोबल निःसंदेह बढ़ेगा।