भारत में ही होगा 5G टेक्नोलॉजी का 100% निर्माण :: चीनी कंपनी Huawei को पटखनी देने को तैयार Jio 5G

Jio 5G

RIL के 43वें वार्षिक आम मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जियो 5G सॉल्यूशन तैयार कर लिया गया है। अंबानी ने मेड इन इंडिया 5G लॉन्च करने का ऐलान किया।

मुकेश अंबानी ने बताया कि 4G से 5G में अपग्रेड करना बहुत ही आसान होगा। उन्होंने कहा है कि 5G टेक्नोलॉजी की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत को समर्पित किया गया है।

मुकेश अंबानी ने अपने घोषणा में कहा कि जियो ने स्क्रैच से 5G सल्यूशन तैयार कर लिया है। इससे पूरे देश में वर्ल्ड क्लास 5G लॉन्च करने में मदद मिलेगी। उन्होंने ये भी कहा है कि ये 5G सल्यूशन शत प्रतिशत भारत में ही बनाया गया है।

रिलाइंस के मालिक ने इसे मेड इन इंडिया 5G का नाम दिया है। हालांकि इसकी शुरुआत तब तक नहीं हो सकती है जबतक भारत में 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध न हो। 5G स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही अगले साल तक रिलायंस जियो का 5G सल्यूशन फील्ड डेवलोपमेन्ट के लिए तैयार होगा।

अंबानी ने कहा है कि भारत के बाद कंपनी 5G दूसरे देशों में भी लॉन्च के लिए तैयार होगी। इस तरह कंपनी ग्लोबल टेलीकॉम ऑपरेटर्स को भी 5G सल्यूशन प्रोवाइड कर सकेगी।

गौरतलब है कि पूरी दुनिया 5G की रेस ने शामिल है ऐसे में Jio का यह ऐलान भारत के लिए विकास की दृष्टिकोण से काफी अहम है। हुआवे(Huawei) और दूसरी कंपनियां भारत में 5G के ट्रायल के लिए तैयार थीं, लेकिन अब चूंकि चीनी कंपनी पर बैन लग चुका है, इसलिए हुआवे इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन ने भी हुआवे(Huawei) को बैन कर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *