भरौली Taxi Stand पर की गई शोक सभा
टैक्सी स्टैंड भरौली पर आजीवन लोडर के रूप में काम करने वाले हरी यादव के आकस्मिक निधन व टेंपू ड्राइवर शेषनाथ यादव की दुर्घटना में हुए निधन पर आज दिनांक १३-०८-२०को टैक्सी स्टैंड पर उपस्थित ड्राइवर व गाड़ी मालिकों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई व मृत आत्मा के शान्ती के लिए प्रार्थना की गई|
इस गमगीन मौके पर शोकाकुल परिवारों को सांत्वना देने और मृतकों के आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना स्थल पर प्रदीप कुमार राय ( अध्यक्ष , टैक्सी चालक मंडल बलिया ), कुबेर नाथ तिवारी, जय प्रकाश राय ,मुक्रुधन राय ,अखिलेश राय,शैलेन्द्र यादव , राजिंदर राय व अन्य टैक्सी मालिकों के साथ चालक गण भी मौजूद थे |
रिपोर्ट : संजीव राय