भरौली-विवेक हत्याकांड का हुआ खुलासा ; नरही थाने को मिली बड़ी सफलता
अभियुक्त द्वारा अपनी होने वाली पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग के शक में एक होनहार और निर्दोष किशोर का षड्यंत्र के तहत अमर्मिक रूप से क़त्ल किया गया । हत्याकांड के लगभग चौथे दिन ही नरही थानाध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्रा व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता ।
नरही थाने कि टीम को मिली अप्रत्याशित सफलता
नरही पुलिस व एसओजी टीम बलिया द्वारा दिनांक 08.07.2020 को ग्राम भरौली में विवेक चौधरी की धारदार हथियार से हत्या के मामले में 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व 01 अदद तमंचा एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में नरही पुलिस व एसओजी टीम बलिया को भारी सफलता प्राप्त हुई।
टीम की जाँच प्रक्रिया
दिनांक 08.07.2020 को ग्राम भरौली में हुई हत्या के तत्काल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक बलिया व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में ज्ञानेश्वर मिश्रा प्रभारी निरीक्षक नरही व उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम व सर्विलांस टीम जनपद बलिया द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में सम्मिलित अभियुक्तगण 1. धनजी चौधरी पुत्र बल्ली चौधरी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया 2.विजय चौधऱी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहार 3. जितेन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहार को दिनांक 10.07.2020 को वीर कुंवर सिंह सेतु भरौली के पास से रात्रि 22.05 बजे गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू व 01 अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
घटना सारांश
पूछताछ के दौरान पकड़े अभियुक्त विजय द्वारा बताया गया कि मेरे बड़े भाई जितेन्द्र की शादी ग्राम भरौली में बल्ली चौधरी की पुत्री सवीता चौधरी से हुई थी, भाई की ससुराल होने के कारण मैं अक्सर भरौली आता-जाता था। मेरी शादी मेरे भाई की साली से होनी तय थी। जिससे मृतक विवेक चौधरी टेलिफोन से बात करता था तथा व्हाट्सअप पर SMS भेजता था, हम सब ने विवेक चौधरी को ऐसा करने से कई बार मना किया फिर भी वह नही मान रहा था । माह जून के अंतिम सप्ताह में मैं भरौली जाकर मृतक विवेक चौधरी के माता-पिता से भी बताये लेकिन विवेक चौधरी नही माना । दिनांक 08.07.2020 को हम अपने भाई जितेन्द्र के साथ प्रातः 10.00 बजे भरौली आये । मैं और मेरा साला धनजी चौधरी विवेक को शिवजी चौधरी के खण्डहरनुमा मकान में बात चीत के लिए बुलाये । जितेन्द्र भी दूसरी गली से आ गया, बात-चीत के दौरान विवेक चौधरी मानने को तैयार नही हुआ। तब मेरा बड़ा भाई जितेन्द्र विवेक का दोनों पैर तथा मेरे भाई का साला धनजी ने दोनों हाथ पकड़ लिया मैंनें कमर में रखे चाकू से विवेक के गले पर प्रहार किया जिससे वह मर गया । चाकू को उसी कमरे में कोने में दो छ्त्ती पर छिपा कर हम लोग धीरे से भाग गये ।
पकड़े गये अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया में उचित धाराओं में अभियोग दर्ज कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इसे भी देखें: गांव भरौली में दुःखद घटना, 21 वर्ष के युवक की गला रेतकर हत्या…संदिग्ध गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1.धनजी चौधरी पुत्र बल्ली चौधरी ग्राम भरौली थाना नरही जनपद बलिया ।
2.विजय चौधऱी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहार ।
3.जितेन्द्र चौधरी पुत्र स्व0 हरिलाल चौधरी ग्राम नरवतपुर थाना मुफसिल जनपद बक्सर बिहारा ।
बरामदगी :-
1. 01 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. 01 अदद आला कत्ल नाजायज चाकू ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम :-
1- प्राभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा थाना नरही जनपद बलिया ।
2- उ0नि0 श्री दिनेश पाठक थाना नरही जनपद बलिया ।
3- उ0नि0 राजकुमार सिंह प्रभारी एसओजी टीम बलिया ।
4- उ0नि0 संजय सरोज एसओजी बलिया ।
5- का0 राहुल प्रसाद थाना नरही जनपद बलिया ।
6.का0 जगजीवन थाना नरही जनपद बलिया ।
7.का0 मुकेश कुमार थाना नरही जनपद बलिया ।