भरगैन कस्बा में तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत
कासगंज । पटियाली तहसील के भरगैन में बारिश के पानी में गड्ढे में नहाते समय दो युवकों की मौत हो गई हैं। भरगैन कस्बे के मुहल्ला मीरन थोक निवासी फय्यूम खान के बेटे निज़ाम खान (20) व निसार खान के बेटे जमीर खान (21) की बारिश के पानी में गड्ढे में नहाते समय मौत हो गई कल से लगातार रुकरुक कर हो रही तेज बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है ये दोनों युवक अन्य साथियों के साथ बरसात के पानी में नहा रहे थे और नहाते नहाते कस्बे से दूर राजा का रामपुर मार्ग पर रेलवे फाटक के पास जा पहुंचे, गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट सचिन उपाध्याय