भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुये ललितपुर के प्रखर जैन

ललितपुर। नगर के मेधावी प्रखर जैन को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होने का गौरव मिला उन्होने यू.पी.एस.सी.की मेरिट में 693 रैक अर्जित कर उल्लेखनीय स्थान प्राप्त किया।

नगर के मोहल्ला क्षत्रसालपुरा निवासी किरण राकेश जैन सतभैया के ज्येष्ठ पुत्र प्रखर जैन की प्रारम्भिक शिक्षा एसडीएस कान्वेंट स्कूल से हुई इसके उपरान्त आईआईटी कानपुर से सन 2016 में इंजीनियरिंग की।

इसके उपरान्त यूपीएसएसी के लिए प्रखर को प्रेरणा परिवारजनों के साथ साथ अंकुर अलया आईआरएस से समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा। इसके पूर्व प्रखर जैन का भारतीय वन सेवा आईएफएस के लिए भी चयन हो चुका है।

रिपोर्ट : राहुल साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *