भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री ने वर्ष 2018-2019 का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत धनराशि किसानों को दिलाए जाने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर न्यूज़:
ललितपुर भारतीय किसान यूनियन के जिला संगठन मंत्री मर्दन सिंह यादव ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बताया है कि किसानों का प्रधानमंत्री के द्वारा फसल बीमा कराया गया था। किसानों का वर्ष 2018-2019 की फसल बीमा योजना के अंतर्गत धनराशि किसानों को नहीं दी गई। जबकि किसानों का बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड से पैसा भी काटा गया। तथा किसान पात्रता की श्रेणी के अंतर्गत आने की बावजूद भी किसानों को फसल बीमा का पैसा नहीं दिया गया। वर्ष 2018-2019 का फसल बीमा का पैसा दिलाया जाए साथ ही किसानों का बैंकों से डेटा भी मंगवाया जाए एवं जिन किसानों का बीमा अपलोड नहीं हुआ है उन किसानों का बीमा अपलोड कराया जाए। साथ ही जो बैंक किसानों का डेटा नहीं भेज रहे हैं व लापरवाही कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कीजिए। किसानों की क्षतिपूर्ति दिलाई जाए किसानों की गंभीर समस्या को देखते हुए फसल बीमा योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-2019 का फसल बीमा एवं क्षतिपूर्ति दिलाई जाए। साथ ही किसानों का बैंकों से डाटा भी उपलब्ध कराया जाए। यदि मांगो की पूर्ति नहीं हुई तो भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन पर जिला संगठन मंत्री मर्दन सिंह यादव दीपक कुशवाहा आदि के हस्ताक्षर हैं ।
रिपोर्ट : राहुल साहू
पंकज कुमार रैकवार