भरौली बलिया : अब तक का सबसे बड़ा छापा, नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल समेत कई पुलिसकर्मी हुए निलंबित
बलिया जनपद के नरही थाना के यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली तिराहा पर एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त दबिश के बाद कड़ी करवाई की गई है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि मौके से दो पुलिसकर्मी समेत 18 को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 37,500 नकदी बरामद किए गए हैं। नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। कोरंटाडीह चौकी के प्रभारी समेत चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो सिपाही समेत 18 लोगों का चालान किया गया है।
नरही थाना क्षेत्र के यूपी बिहार की सीमा पर भरौली चेक पोस्ट पर ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते हुए दो पुलिस कर्मियों को ए. डी. जी. जोन वाराणसी और डी आई जी आजमगढ़ रेंज की संयुक्त कार्यवाई में गिरफ्तार किया गया। पुलिस कर्मियों के साथ ही अवैध रूप से वसूली में लिप्त 16 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मामला ट्रकों से वसूली का
पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ रेंज का कहना है कि कल रात्रि में एडीजी जोन वाराणसी एवं मेरे द्वारा सादे वस्त्रो में नरही क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के बार्डर स्थित भरौली तिराहे पर जो ट्रक आते हैं इसकी कुछ समय से हम लोगों के पास सूचना आ रही थी कि ट्रकों से वसूली की जातीं है। उसमे पुलिस कर्मी संलिप्त हैं। उसकी पहले रेकी की गई। फिर एडीजी बनारस द्वारा और मेरे द्वारा संयुक्त रूप से और फिर उसे अच्छे से प्लान करके रेड की गई इसमे काफी लोगों की गिरफ्तारी की गई है जो दलाली करते थे पुलिस के साथ मिलके।
दो पुलिस कर्मी अरेस्ट हुए हैं तीन पुलिस कर्मी मौके से भाग गए इसके बाद भरौली तिराहे के आगे कोरन्टाडिह पुलिस चौकी पड़ती है वहां पर हम लोग गए तो वहां पर भी अवैध वसूली की जा रही थी। कुल मिलाकर 16 दलालों की अरेस्टिंग हुई है और 2 पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में कोरन्टाडीह पुलिस चौकी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है इससे साथ ही थानाध्यक्ष नरही को भी निलंबित किया गया है।
मौके से काफी संख्या में बाइक, रजिस्टर और मोबाइल भी बरामद किए गए। सभी लोगों को पास स्थित मंदिर पर पकड़कर रखा गया। पूरी रात पूछताछ की कार्रवाई चलती रही। गुरुवार सुबह बलिया से बंदियों को ले जाने वाले वाहन को बुलाकर वहां से पकड़े गए लोगों को नरही थाने पर लाया गया।
नरही थाने पर भी टीम की कार्रवाई जारी रही। यहां थाना प्रभारी के कमरे को सील कर दिया गया। मौके से थाना प्रभारी पन्नेलाल नदारद दिखे। इसके बाद पुलिसकर्मियों के बैरकों की भी तलाशी शुरू कर दी गई। सुबह डीआईजी वैभव कृष्ण, एसपी देवरंजन वर्मा के साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ भी मौके पर पहुंच गए।