भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई गई
कासगंज जनपद के सोरों शूकर मे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन भाजपा सभासद अमित मिश्र के आवास पर संम्पन्न हुआ।सभा में बोलते हुए भाजपा सुशासन विभाग के जिला संयोजक आदित्य काकोरिया ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी देश के ही नहीं पूरे विश्व के सर्वमान्य व्यक्तित्व थे।उनके नेतृत्व ने भारत को सक्षम,सुरक्षित व मजबूत आधारशिला दी।परमाणु परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,किसान क्रेडिट कार्ड आदि बहुत से अभूतपूर्व कार्य उनकी सरकार में संम्पन्न हुए।सभासद अमित मिश्र ने कहा कि उनकी प्रेरणा लेकर वर्तमान सरकार राष्ट्रवादी कार्य कर रही है।आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी का जीवन व राजनीतिक चरित्र हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत है।सभा में गौरीश बाबू,सतीश चौधरी,किसन पसनावत, भाजपा सभासद मुकेश चंद्र कटारे व आत्मा देवी मिश्रा आदि कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सचिन उपाध्याय