भव्यता के साथ मनाया गया मातृ दिवस, बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
नकटिया , बरेली । श्री भारती पब्लिक स्कूल , नकटिया, बरेली के तत्वाधान में मातृदिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र –छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के छात्र मोहम्मद सोहेल व छात्रा आराध्या शर्मा एवं शिक्षिका उरूसा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्र – छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे लघु नाटिका, नृत्य, मंतव्य आदि के माध्यम से माँ के प्रति सम्मान , प्यार , माँ के बलिदान एवं त्याग को दर्शाया। साथ ही कार्यक्रम में गीत एवं कविता के माध्यम से भी माँ के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में बालवाटिका समूह के बच्चों की गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों द्वारा प्रशंसनीय लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी फेर्नान्डेस ने उपस्थित समस्त माताओं एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा ,”बच्चे का पहला स्कूल उसका घर होता है और माँ पहली शिक्षिका (first teacher ) होती है |”
आयोजित कार्यक्रम में बालवाटिका समूह क बच्चों की माताओं के लिए कुछ मनोरंजनात्मक खेल एवं स्पर्धा भी शामिल किये गये | जिनमें से श्रीमती राब़िया , श्रीमती फ़रहा बी, श्रीमती सना एवं श्रीमती नीतू विजयी रहीं |
विजयी माताओं को विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्रीमती शालिनी फेर्नान्डेस एवं प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रानू चक्रबर्ती के द्वारा पुरस्कृत किया गया | बालवाटिका समूह की शिक्षिकाएँ नाज़िश खान , शाहजीन फ़ातिमा , सबा जव्वाद , मोनिका राघव, फरहीन , सुधा द्विवेदी एवं कोमल शर्मा की सहयोगपूर्ण भूमिका रही | कार्यक्रम में संगीत शिक्षक नितिन कन्नोजिया की भूमिका भी सराहनीय रही | साथ ही अन्य सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने भी अपनी भूमिका एवं कर्तव्य को बखूबी निभाया | कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्रबन्ध निदेशक श्रीमती रानू चक्रवर्ती ने समस्त माताओं के प्रति आभारोक्ति व्यक्त करते हुए किया |