‘भोजपुरी रत्न’ गोपाल राय, अपनी दमदार आवाज़ में फिर लुभाएंगे शिव भक्तों को

गोपाल राय

प्रसिद्ध लोकगीत गायक व अभिनेता गोपाल राय एकबार फिर अपने दमदार आवाज में शिव भक्तों को लुभाने आ रहे हैं। उनके लाखों प्रशंसकों के लिए बाबा डमरूवाले  एलबम के रूप में सावन का अनमोल उपहार है।

अमाव गांव में स्थित ऐतिहासिक बुढ़वा महादेव मंदिर में हुई शूटिंग:

भोजपुरी गायक व अभिनेता गोपाल राय के सावन गीत जय भोला भंडारी की शूटिंग रविवार को सोहांव ब्लॉक अमाव गांव में स्थित ऐतिहासिक बुढ़वा महादेव मंदिर में हुई। गीत के कुछ दृश्य को गंगा नदी के किनारे भी फिल्माया गया।

गोपाल राय

शिव भक्ति में डुबाने वाला गीत:

गोपाल राय ने बताया कि गीत में भगवान शिव की आराधना की गई है साथ ही गीत सपरिवार देखने एवं सुनने योग्य है। यह गीत भोलेनाथ की भक्ति से सराबोर है।

इसे भी पढ़ें: जाने भोजपुरी सम्राट ‘गंगा के दंगा’ के नायक गोपाल से जुड़े दिलचस्प किस्से…

गोपाल राय ने कहा कि इस क्षेत्र को प्राकृतिक सुंदरता प्राप्त है:

मशहूर गायक गोपाल राय ने बताया कि क्षेत्र को प्रकृति का आशीर्वाद प्राप्त है। यहां अनेक प्रकार के ना सिर्फ गीतों के वीडियो बल्कि फिल्मों की शूटिंग भी की जा सकती है।

गोपाल राय

गीतों को सजाने संवारने में इनलोगों का सहयोग रहा:

प्रमुख गीतों में बाबा डमरूवालेधनी-धनी हे महादेव गीत की शूटिंग की गई है। दोनों गीतों के गीतकार परशुराम प्रसाद केसरी, संगीतकार महिमाल भारद्वाज हैं। इस मौके पर वीडियो डायरेक्टर राजेश गुप्ता, ड्रोन कैमरा मैन दीपक सिंह, कोरियोग्राफर हीरो जैकसन, मेकअप राजेश राठौर आदि मौजूद रहे।

भोजपुरिया कोहिनूर गोपाल राय को, लोकगीत में उनके योगदान के लिए अनेको सम्मान मिल चुका है:

भोजपुरी जगत के सबसे बड़े सम्मान ‘भोजपुरी रत्न’ और विशेष योगदान के लिए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’, भिखारी ठाकुर सम्मान, महेन्द्र मिश्र सम्मान समेत अनेको सम्मान से सम्मानित किये जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *