भौराहिया नदी में मछली मारने के दौरान युवक का पैर फिसलने से नदी में डूब गया

महराजगंज: महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भरवलिया के बड़का टोला में मंगलवार की शाम गांव के समीप भौराहिया नदी में मछली मारने के दौरान चंद्रभान पुत्र दहारी पैर फिसलने से नदी में डूब गया।

 

जिसकी सूचना पर स्थानीय कोतवाली महकमा सहित निचलौल सीओ व एसडीएम ने मौके पर पहुच कर जायजा लेते हुए ग्रामीणों के सहायता से खोजबीन जारी कर दी।

लेकिन कोई सफलता नही मिला काफी रात होने से कार्यवाही में सुबह पीएससी व एनडीआरफ टीम ने मौके पर पहुंचकर खोज जारी कर दी है। लेकिन घंटो मसक्कत प्रयास के बाद अभी तक सफलता नही मिली है

युवक की तलाश दूसरे दिन भी जारी

रिपोर्ट अरविंद पटेल महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *