भ्रष्टाचार में संलिप्तता की शिकायत पर बलिया CMO भेजे गए गोंडा

कोरोना महामारी के दौरान बचक के सभी निर्देशों की अवहेलना करने और भ्रष्टाचार में संलिप्तता की सदर विधायक और मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल की शिकायत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित  कार्यवाही करते हुए बलिया सीएमओ प्रीतम कुमार मिश्रा का तबादला करते हुए गोंडा भेज दिए और नए कार्य- भार सँभालने के लिए  कुशीनगर के सीएमओ जीतेन्द्र पाल को बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है |

क्या था मामला?

कोरोना काल के शुरुवाती समय से ही पी के मिश्र के खिलाफ उनके कार्यशैली को लेकर बहुत शिकायते थी | लेकिन कोई उचित ठोस साक्ष्य नही था और इनके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका – डॉक्टर माधुरी सिंह के भी खिलाफ शिकायते थी इसीलिए जब पूरी तैयारी के साथ सदर विधायक और मंत्री आनंद स्वरुप शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी जी से इसकी शिकायत की तो गंभीरता से इस पर कार्यवाही करते हुए पी के मिश्र का तबादला गोंडा और माधुरी सिंह का तबादला सोनभद्र कर  दिया गया |

अब किसके भरोषे बलिया का स्वास्थ्य विभाग?

वास्तव में यह एक बड़ा प्रश्न है कि आखिर अब कौन ? हालांकि कुशीनगर से आये नए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीतेन्द्र पाल के सामने भी इस कोरोना संकट में बलिया को संभाला ज्यादा आसान नही होगा क्योकि बलिया में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या धीरे-धीरे  ५०० के पार पहुँच गया है | लेकिन राहत की बात यह है कि नयी पद भार सँभालने वाली डॉक्टर सुमिता सिन्हा इसी  जिले में मुख्या परामर्शदाता के पद पर कार्यरत थी | इहने प्रोमोटे करके यह पद दिया गया है तो वो यहाँ कि परिस्थिति पहले से समझ रही हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *