तूल पकड़ रहा है स्वाति मालीवाल केस, आरोपी विभव कुमार को सीएम आवास लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस
आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के आरोप के मामले में विभव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी विभव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है। सामने आया है कि पुलिस विभव कुमार को सीएम केजरीवाल के आवास पर ले गई है। पुलिस यहां क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी विभव को CM हाउस लेकर पहुंची है। अब पुलिस आरोपी विभव कुमार के साथ रिक्रिएशन कर रही है। जिस वक्त स्वाति मालीवाल के साथ घटना हुई विभव कहां खड़ा था और स्वाति कहां थीं। पूरी घटना को एक बार फिर समझने की कोशिश जारी है। शाम करीब 5 बजकर 40 मिनट पर विभव को लेकर पुलिस सीएम आवास पहुंची थी। मामले की जांच जारी है।
दरअसल, राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत के अनुसार उनके साथ मारपीट सीएम आवास के भीतर ही हुई थी। इसलिए पुलिस आवास के भीतर छानबीन के सिलसिले में पहुंची है। इसके पहले भी दिल्ली पुलिस पीड़िता मालीवाल को लेकर सीएम आवास गई थी, जहां पुलिस ने उस पूरे सीनेरियो को रिक्रेएट किया, जो घटनाक्रम के मुताबिक 13 मई को हुआ था।
बता दें कि, AAP से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोपी विभव कुमार दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं। बीती 18 मई तो तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें शनिवार दोपहर को हिरासत में लिया गया था। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में पूछताछ के बाद शाम 4.15 बजे अरेस्ट कर लिया गया था। तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने अंतरिम जमानत याचिका भी दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।