Biggest Robbery: सैकड़ों कैमरों के सामने कैसे गायब किया 400 किलो सोना

कनाडा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी चोरी में भारतीय मूल का एक व्यक्ति शामिल है, आइए समझते हैं क्या है पूरी कहानी। भारतीय मूल के अर्चित ग्रोवर नामक एक व्यक्ति ने अपने पांच भारतीय साथियों के साथ मिलकर कनाडा की सबसे बड़ी चोरी को अंजाम दिया। कनाडा पुलिस ने अर्चित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 17 अप्रैल, 2024 को नकली दस्तावेजों का उपयोग करके टोरंटो हवाई अड्डे पर एक कार्गो कंटेनर से 2.2 करोड़ कनाडाई डॉलर यानी लगभग 190 करोड़ भारतीय रुपयों की मूल्य की 400 किलो सोने की सलाखों और विदेशी मुद्रा की चोरी की गई थी। उड़ान उतरने के बाद कार्गो को उतारकर हवाई अड्डे पर अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया लेकिन अगले दिन पुलिस को इसके चोरी हो जाने की खबर मिल गई और योजना विफल हो गई।

पुलिस ने कहा कि अर्चित को भारत से लौटने के बाद टोरंटो हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। इस चोरी में अर्चित के अलावा पांच और भारतीय थे जो पकड़े गए हैं और एक एयर कनाडा का कर्मचारी जिसकी खोज कनाडा पुलिस अभी भी कर रही है। खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के बीच पहले से ही कई तनाव थे। बता दें कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में कल ही पुलिस ने एक और भारतीय मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अमदीप सिंह है। पिछले साल जून में कनाडा के एक गुरुद्वारे के बाहर निज्जर की हत्या हुई थी।

इसको लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय सरकार और भारतीय गुप्त संस्थाओं पर आरोप लगाया था, जिसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव पैदा हो गया। तीन मई को कनाडा पुलिस ने करन, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था, वहीं, आरोप लगाया गया कि तीनों का संबंध भारतीय सरकार से है, हालांकि, कनाडा पुलिस ने इन सबसे इनकार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *