बिजली न आने से सोरो पोस्ट ऑफिस मे 3 दिन से काम काज ठप।
विधुत विभाग ने घरेलू मीटर व बकाया बिल की वजह से काटा कनेक्शन।
कासगंज जनपद के सोरों शूकर क्षेत्र में 3 दिनों से विधुत आपूर्ति बाधित होने से पोस्ट ऑफिस के सारे काम काज ठप है।जबकि एक जनरेटर भी पोस्ट ऑफिस मे सफेद हाथी बना खडा है।जो कई महिनों से खराब पडा है। खाता धारको व पोस्ट करने बालों को बडी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सोरों पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों की लापरवाही से ग्राहको को आये दिन किसी न किसी समस्या से जूझना पडता है ताजा मामला पोस्ट ऑफिस सोरों की विधुत विभाग द्वारा विधुत कनेक्शन काटे जाने से 3 दिन से सभी काम काज ठप हैं जबकि रक्षा बन्धन का त्योहार आने वाला है बहिनो को अपनी राखी भी पोस्ट करनी है।अन्य ग्राहको को अपनी आई डी का रूपया जमा करना है जैसे बहुत से कार्य पोस्ट ऑफ़िस सोरों मे बन्द पडे है कोई भी कर्म चारी ग्राहको को सही ढंग से जबाब नही देता कि कब तक काम काज चालू होगा।
जबकि विधुत विभाग के जेई अब्दुल्ला से इस विषय पर पूछा तो उन्होनें बताया कि पोस्ट ऑफिस सोरों मे कनेक्शन घरैलू हैं सप्लाई कोमर्शीयल कनेक्शन की चल रही है चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटा गया है और कुछ बिल भी बकाया है।