बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े मिनी बैंक लूटा

अनूपशहर/संवाददाता: कोतवाली क्षेत्र के गावं लोधई में दिदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की मिनी बैंक को लूट कर पुलिस को खुली चुनौती दी है। घटना के बाद पीड़ित ने लूटी गई रकम दो लाख दस हजार रुपये बताए थे, किन्तु कोतवाली में लूटी गई रकम को पैंतीस-चालीस हजार रुपये को ही दर्ज करायी गई है।
सोमवार को क्षेत्र के गांव लोधई निवासी भारत भूषण पुत्र लख्मीचंद जहांगीराबाद-दौलतपुर मार्ग पर गांव लोधई में पंजाब नेशनल बैंक ताल बिबियाना द्वारा अधिकृत मिनी बैंक की शाखा का संचलाल करते हैं। सोमवार को इनके पास सुबह लगभग 11:30 बजे करीब एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बैंक पर धावा बोलकर तमंचे के बल पर रैक में रखे दो लाख दस हजार रूपया लूट ले गए। घटना के दौरान गांव के ही जगपाल पुत्र पीताम्बर तथा वोदास पुत्र निहाल सिंह भी लेनदेन करने आए थे। बदमाशों ने उन्हें भी धमका कर घटना के बाद तमंचा लहराते हुए जहांगीराबाद की ओर भाग गये। मौके पर पहुंचे डिबाई की सीओ वंदना शर्मा तथा अनूपशहर की कोतवाली प्रभारी अरुणा राय द्वारा ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। घटना को लेकर कोतवाली में भारत भूषण की तहरीर पर पैंतीस-चालीस हजार रुपये लूटे जाने का मामला दर्ज किया गया। है। इससे हिसाब किताब लगाकर लेखा-जोखा बाद में बता देने की बात लिखी है।
रिपोर्ट: विवेक कुमार डौजी,
अनूपशहर, बुलंदशहर