बायो मेडीकल बेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था स्वयं करें निजी अस्पताल : डीएम
ललितपुर न्यूज : जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में डोर टू डोर सर्विलेंस एवं प्राइवेट अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के प्रबंधन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि नगर पालिका के सफाई कर्मी किसी भी दशा में प्राइवेट अस्पतालों के बायो मेडिकल वेस्ट को नहीं उठाएंगे। प्राइवेट अस्पताल अपने बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था स्वयं करेंगे।
इनके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्राइवेट अस्पतालों से निकलने वाले बायोमेडिकल बेस्ट के निस्तारण की औचक जांच करें। डोर 2 डोर सर्वेलान्स की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्र में सर्वेलान्स टीम द्वारा अच्छा काम न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में जो कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी मोहल्लों में टीम लगाकर सर्वेलान्स कराया जाए, तथा सर्वे टीम की निगरानी भी की जाए।
रिपोर्ट : राहुल साहू