BJP का काउंटर: कांग्रेस के आदानी विरोध के जवाब में राहुल गांधी पर किया बड़ा हमला
भा.ज.पा. ने कांग्रेस के आदानी मुद्दे पर विरोध के खिलाफ अपनी काउंटर रणनीति तैयार कर ली है। अब सरकार और पार्टी ने ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्टों को कांग्रेस पर हमला करने की तैयारी कर ली है । गुरुवार को बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की, साथ ही इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाया। इस दौरान बीजेपी ने राहुल गांधी को ‘देशद्रोही’ और ‘देशविरोधी’ कहकर हमला किया, जो कि विपक्ष के नेता के तौर पर उन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। कांग्रेस ने इस हमले का कड़ा विरोध किया है।
सूत्रो के मुताबिक, आदानी मुद्दा और OCCRP रिपोर्टों को आगामी संसद सत्र में संविधान पर बहस के दौरान भी उठाया जा सकता है, जो अगले हफ्ते लोकसभा में प्रस्तावित है। वरिष्ठ बीजेपी नेताओं का कहना है कि भले ही आदानी मुद्दा संविधान पर बहस के संदर्भ में नहीं आता, लेकिन अगर कांग्रेस अपनी विरोध प्रदर्शन जारी रखती है तो वह इसे OCCRP मुद्दे से जवाब देगी। इस सप्ताह कांग्रेस, राहुल गांधी की अगुवाई में आदानी मुद्दे पर संसद के मुख्य द्वार के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है।
बीजेपी का आरोप है कि एक गुप्त राज्य नेटवर्क ने भारत पर ध्यान केंद्रित किया है, और OCCRP की रिपोर्टों का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के एजेंडे को बढ़ावा देना है। बीजेपी का कहना है कि कुछ मुद्दे जैसे पेगासस को लेकर OCCRP की रिपोर्टों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किया जा चुका है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस और INDIA गठबंधन के नेता, बिना तथ्यों के इस तरह की रिपोर्टों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं, और इससे भारत की विकास प्रक्रिया को नुकसान पहुंच सकता है।
इस बीच, एक फ्रांसीसी प्रकाशन ने अपनी जांच रिपोर्ट में दावा किया है कि OCCRP को अमेरिकी सरकार और जॉर्ज सोरोस से जुड़ी संस्थाओं से वित्त पोषण मिलता है। यह रिपोर्ट ‘मेडियापार्ट’ ने प्रकाशित की है, जो OCCRP के संदर्भ में नया खुलासा करती है।
साभार क्लिक इंडिया